गोंडा, नवम्बर 13 -- नवाबगंज। कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार रात कथा व्यास आचार्य विनोद शास्त्री ने कंस वध, भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह की कथा विस्तार से सुनाई। इस अवसर पर कटरा कुटी धाम के महन्त चिन्मयानंद दास ने सत्य सदाचार से रहने का उपदेश दिया। साथ ही नाम स्मरण की महत्ता पर बल देते हुये परमात्मा में समर्पित होने का मार्ग बताया। कथा के अंत में विमला देवी ने अपने बेटों विंध्य प्रकाश त्रिपाठी व आनन्द प्रकाश त्रिपाठी के साथ भगवान की आरती उतारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...