सहारनपुर, सितम्बर 21 -- दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन श्रीमद्भागवत महापुराण को पुराणों में सर्वश्रेष्ठ बताया गया और मथुरा गमन प्रसंग का वर्णन किया गया। साध्वी पद्महस्ता भारती ने मथुरा गमन प्रसंग के माध्यम से समझाया कि जब संध्यक्षण अखुर श्रीकृष्ण और बलराम के चरणों में बैठकर मथुरा की ओर बढ़ रहे थे, तो मार्ग में नदी में स्नान करते समय प्रभु का दिव्य रूप दर्शन हुआ और मन के सभी संशयों से मुक्ति प्राप्त हुई। उन्होंने आशुतोष महाराज के कथन वही शिक्षा सार्थक है जिससे व्यक्ति में विवेक जागृत हो और समाज निर्माण में जिम्मेदार भूमिका निभा सके, कथन को उद्धृत किया। गुरुदेव के मार्गदर्शन में वैदिक शिक्षा से प्रेरित 'मंथन कार्यक्रम की नींव रखी गई, जिसका उद्देश्य शिक्षा और दीक्षा क...