अररिया, मार्च 1 -- राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती देवी-देवताओं की झांकी रहा आकर्षण का केन्द्र कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के दभड़ा गांव में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ रथ पर सवार राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा। दर्जनों वाहनों व रंग बिरंगे परिधानों में सजी कुमारी कन्या व महिलाएं यज्ञ स्थल से निकल कर मुख्य सड़क होते हुए ताराबाड़ी शिव मंदिर पहुंची। यहां पर कलश में जलभर कर विभिन्न टोले मोहल्ले होते हुए दुभड़ा हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर, शरणपुर दुर्गा मंदिर, भोड़ा लक्ष्मी मंदिर, दभड़ा शिव मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। इस दौरान राधे कृष्ण, हर हर महादेव, जय श्री राम आदि जयकारे से गुंजायमान होता रहा। यज्ञ...