जामताड़ा, मई 6 -- नाला। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन से प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर पंचायत अंतर्गत वर्द्धनडंगाल गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इस धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम रात्री को वृन्दावन धाम के कथावाचक प्रभुपाद अद्वैत पंडित ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत "भागवत महिमा" प्रसंग के बारे में मधुर वर्णन किया। उन्होने इस मर्मस्पर्शी प्रसंग की व्याख्यान करते हुए कह कि पृथ्वी लोक पर बार-बार परमात्मा का अतवरण होता है, उनकी लीलाएं होती हैं और गुणगान करते हुए कर्मधर्म के साथ ही महायज्ञ होते हैं। ऐसे में परमात्मा स्वयं यहां पर जन्म लेते हैं। वे जीव के प्रेम उसकी करुण पुकार को जरूर सुनते है। उन्होने कहा कि जब भी पृथ्वी लोक पर परमात्मा के गुणों की व्याख्या होती है, तब परमात्मा स्वयं आकर यहां पर तरह-तरह की लीलाएं करते हैं तो देवता...