सहारनपुर, जून 3 -- श्री नकुलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञानामृत सप्ताह में कथावाचक आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल ने भागवत महापुराण का वर्णन किया। बताया कि भागवत पुराण ग्रंथ सभी ग्रंथों का सम्राट है। इसलिए इसको सबसे श्रेष्ठ कहा गया है और इसका महत्व पदम् पुराण, स्कंद पुराण में लिखा गया है। सोमवार को आचार्य पंडित भगवती प्रसाद शुक्ल ने बताया कि भगवान की भक्ति के प्रवाह को बढ़ाने वाली कथा श्रीमद्भागवत कथा है। भक्ति के कारण भगवान कोई जाति भेद नहीं करते हैं। इसके विपरीत भक्तिहीन व्यक्ति का लगाव किसी से भी नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि जिस भक्त ने भागवत पुराण का एक श्लोक पढ़ या सुन लिया, उस भक्त को सहज में ही अठारह पुराण पढ़ने का फल मिल जाता है। कथा का समापन भागवत भगवान की आरती करते हुए प्रसाद वितरण करके किया गया। इस दौरान काफी सं...