गोरखपुर, मई 27 -- भौराबारी/कैम्पियरगंज। क्षेत्र के मोहनाग गांव में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए। आयोजन स्थल से गाजे-बाजे हाथी-घोड़े के साथ कलश यात्रा शुरू होकर रोहिन नदी के मोहनाग घाट पर पहुंची और विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर पुनः कथा स्थल पर पहुंची। जहां कलश स्थापना के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आयोजनकर्ता राजकुमार यादव उर्फ राजू ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ नौ दिन तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...