चतरा, दिसम्बर 1 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी के चट्टी स्थित जोगनी मंडा प्रांगण में सोमवार को धूमधाम के साथ गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना हवन के साथ योग गुरु सन्यासी शंकर चंद्रवंशी के द्वारा गीता का पाठ किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से देवकुमार बाबू शंकर सिंह गिरेन्द्र पांडेय अर्जुन ठाकुर मुरारी केसरी यजमान के रूप में प्रभु दांगी व उनकी धर्मपत्नी समेत बड़ी संख्या धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस मौके पर देवकुमार बाबू नें अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता दुनिया का सबसे पवित्र व श्रेष्ठ ग्रंथ है। योगगुरु शंकर चन्द्रवंशी ने कहा की कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया था। तभी से गीता जयंती मनाई जाती है। गीता का उपदेश मनुष्य का जीवन आदर्श व श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करता...