जौनपुर, जनवरी 27 -- नौपेड़वा (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन सोमवार को गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर बाजार भ्रमण करतें हुए बंधवारेबीर मंदिर से चुरावनपुर चौरामाता से बक्शा हनुमानगढ़ी मन्दिर भ्रमण करतें हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुँची। कलश यात्रा में सम्मिलित महिलाओं युवतियों ने घड़े में जल भर कर जयकरा लगाते रवाना हुई।गांजे-बाजे के साथ चल रही महिलाएं भक्तिमय वातावरण में गीत गाते हुए तो युवक जय जयकारों के उदघोष के साथ नाचते गाते चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। यज्ञाचार्य पण्डित कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार से यज्ञ स्थल पर मंगल कलश यात्रा पश्चात वेदी निर्माण, पूजन एवं कथा महात्म्य का आयोजन...