बिहारशरीफ, मई 18 -- श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकली भव्य कलश यात्रा फोटो: रहुई कलश: रहुई में रविवार को कलश यात्रा में शामिल महिलायें। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के खेल मैदान में सोमवार से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा से पहले रविवार को 551 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा थाना स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर बाजार और आसपास के क्षेत्रों से गुजरती हुई मंदिर परिसर में समाप्त हुई। गाजे-बाजे के साथ भक्ति में डूबे इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। वृंदावन से आए शुभम जी महाराज सात दिनों तक प्रतिदिन शाम छह बजे से कथा सुनाएंगे। संयोजक श्रवण पांडेय ने बताया कि प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। मौके पर पिंटू मालाकार, अलवेला राय, राकेश कुमार, भवानी सिंह, भागवत प्रसाद, मनोरमा देवी, रीना देव...