गोपालगंज, नवम्बर 15 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के वृंदावन मौजे गांव में शुक्रवार की देर रात श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।कथा वाचन वाराणसी से आए पंडित योगेंद्र तिवारी ने किया। जिसे सुनने के लिए कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचे थे। कथा के पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह उर्फ डीके सिंह ने फूल-माला व अंगवस्त्र पहनाकर वाचक का भव्य स्वागत और सम्मान किया। कथा के दौरान पंडित योगेंद्र तिवारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण कथा सुनने से जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है और पाप नष्ट हो जाते हैं। जिस भूमि पर भगवान की कथा और प्रवचन होते हैं, वह भूमि पवित्र हो जाती है। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब भगवान विष्णु ने विभिन्न रूपों में अवतार लेकर धर्म की स्थापना की है। मौके पर डीएसपी जयप्रकाश तिवारी, मुरली तिवारी एवं रंजीत तिवा...