सिद्धार्थ, मई 26 -- भवानीगंज। क्षेत्र के भानपुर मस्जिदिया गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार की रात अयोध्या से आए कथावाचक मधुसूदन दास शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से पापों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत दिव्य कल्पतरु है। यह अर्थ, धर्म, काम के साथ-साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त करता है। श्रीमद्भागवत केवल पुस्तक ही नहीं है साक्षात श्रीकृष्ण स्वरूप है। इसके हर अक्षर में श्रीकृष्ण समाएं हैं। उन्होंने कहा कि कथा सुनना समस्त दान, व्रत, तीर्थ, पुण्य आदि कर्मों से बढ़कर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...