मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। शिव मंदिर पावर हाउस हरथला में चल रही श्रीमद्भावगत कथा को मंगलवार को विश्राम दिया गया। अंतिम दिन कथा व्यास प्रवीण शास्त्री ने भगवान के विभिन्न चरित्र सुनाकर मन मोह लिया। उन्होंने कहा भागवत सदा श्रवण करने योग्य है। यह जीव की सभी सांसारिक विषय वासनाओं को समाप्त करती है। संसार से वैराग्य कभी होता नहीं मगर जो भगवान की कथा नित्य सुनता है उसका मन धीरे धीरे संसार से हटकर निर्मल और पवित्र हो जाता है। उन्होंने सुदामा चरित का प्रसंग भी मनोहारी ढंग से सुनाया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के हरेक श्लोक में भगवान का वास है। अंतिम श्लोक का अर्थ संपूर्ण भागवत कथा का सार है। कलियुग में जीव भगवान नाम का आश्रय लेकर संसार रूप भवसागर को पार कर सकता हैं। पूजन आचार्य सतीश उनियाल के निर्देशन में धर्मानंद उनियाल एवं राम स्वरूप उनि...