जौनपुर, नवम्बर 8 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत तहसील क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित शाही लॉन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। स्व. रामाज्ञा सिंह की स्मृति में आयोजित कथा के दूसरे दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे। कथावाचक शिवाकांत महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से लोगो के समूर्ण पापों का नाश हो जाता है। कथा उन्हीं को सुननी चाहिए जिसके मन मे गुरु, ईश्वर और अपने माता पिता के प्रति आदर का भाव हो। जिसके मन मे गुरु और माता पिता के प्रति आदर भाव नहीं है वह कथा श्रवण के फल से वंचित रह जाता है। ईश्वर की भक्ति के बिना मानव और समाज का कल्याण नहीं हो सकता। इस मौके पर सूर्यनाथ सिंह, हरिहर शुक्ल, डॉ. सौरभ सिंह, सुरेंद्र गुप्ता मुन्ना नेता सुनील सिंह, सह...