बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। विकास खंड नवाबगंज के बाबागंज में प्रधान राकेश कुमार पाठक के निज निवास पर संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। अयोध्या धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित गिरीश चंद्र पाठक महाराज कथा कह रहे हैं। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। उन्होंने मंगलवार को भागवत के महात्म्य की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं। जो व्यक्ति कथा को आत्मसात कर लेता है, उसका मन शुद्ध हो जाता है और वह सांसारिक दुखों से मुक्त होकर परम आनंद को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन बड़े भाग्य से मिलता है, इसलिए इसे अच्छे कर्मों और भक्ति के मार्ग में लगाना चाहिए। भगवान का स्मरण और नियमित पूजा-पाठ ही सच्चा धर्म है। व्यक्ति को अपने जीवन में सद...