सिद्धार्थ, अप्रैल 25 -- भनवापुर। क्षेत्र के सिकटा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन बुधवार की रात अयोध्या से आई कथा वाचक कनकेश्वरी देवी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही मुक्ति की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी से जुड़े प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि सदैव अपने माता-पिता के आज्ञा का पालन करना चाहिए। इसके अलावा कभी धर्म से विमुख नहीं होना चाहिए। इस दौरान यशवीर सिंह,जय प्रकाश सिंह, केशव सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...