बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नजीबाबाद। ग्राम खिदरीपुरा शिव मंदिर पर श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई। बांके बिहारी के जयकारो से वातावरण गूंज उठा। उधर पाल मंदिर में भी श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को ग्राम खिदरीपुरा शिव मंदिर पर श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। श्री बांके बिहारी के जयघोष के साथ निकाली कलश यात्रा के साथ कथा वाचक श्री रास रसिक दास जी महाराज ने पहले दिन गौ कर्ण एवं धुंधकारी का प्रसंग सुनाया। धर्मेंद्र सिंह व हेमराज टेंट वालो का विशेष सहयोग रहा। वहीं शेरो वाली कोठी के निकट स्थित पाल मंदिर में श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास पं ब्रह्मानन्द शर्मा ने कथा का शुभारंभ करते हुए श्रीमद्भागवत कथा के महत्व का वर्णन किया। कहा कि भगवान की भक्...