दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका। दुमका के शिवगोपाल मंदिर रसिकपुर परिसर में आयेाजित सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को प्रवचन में कथा व्यास श्यामसुंदर जी महाराज ने भरत चरित्र प्रह्लाद चरित्र एंव नरिसंह अवतार पर प्रवचन दिया। कथा व्यास श्यामसुंदर जी महाराज ने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ह...