बरेली, अप्रैल 20 -- जनकपुरी स्थित श्री हरमिलाप शिव शक्ति मंदिर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से आए व्यास आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी ने शनिवार को परीक्षित जन्म की कथा सुनाई। शनिवार को दूसरे तदिन उन्होंने बताया कि प्रत्येक जीव का कल्याण का साधन श्रीमद्भागवत की कथा है। इसलिए जीवन में भागवत कथा सभी को अवश्य सुनना चाहिए। इसी के द्वारा इस भवसागर से जीव पार हो सकता है। इस मौके पर भजन गायक जगदीश भाटिया, दीपक भाटिया, सुनील मिश्रा, अमित, केशव मिश्रा, राजेश, निर्मला देवी, विनोद खंडेलवाल, श्याम दीक्षित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...