गोड्डा, जुलाई 18 -- गोड्डा। नगर परिषद क्षेत्र के शांतिनगर बजरंगबलि मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कथा के तीसरे दिन गुरुवार को व्यासपीठ से कथाचक गोविंद शरण जी महाराज ने कहा कि जो भागवत कथा का श्रवण करेगा उसके जीवन मे दुख ठहर ही नहीं सकता।इस कथा के सुनने मात्र से भाग्य का उदय होता है। श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सुनने का अवसर अनेकों जन्मों के पुण्य अर्जित होने के बाद ही से मिलता। यजमान के रूप में कमलेश मिश्रा पत्नी अमृता मिश्रा एवं राजीव कुमार झा पत्नी पूर्णिमा झा ने विधि विधान से पूजन किया। कथावाचक गोविंदशरण ने बताया कि लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए। नित्य कर्म से निवृत्त होकर ईस्वर की पूजा सभी को करनी चाहिए। पहले की महिलाएं प्रभाती गाती थी, भोर भई रजनी भागी जागों मोहन प्यारे जा...