चक्रधरपुर, नवम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार की देर शाम कथा व्यास पूजा पंडित जीतू दास महाराज ने राजा परीक्षित की जीवन गाथा का वर्णन किया। इससे पूर्व दिन भर पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के साथ-साथ कृष्ण लीला का भी आयोजन हुआ। कथा वाचक जीतू दाश ने बताया कि जब राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप मिला, तब वे अत्यंत व्याकुल हो गए थे। इस दौरान महर्षि सुखदेव से उनकी भेंट हुई। सुखदेव महाराज ने उन्हें बताया कि श्रीमद्भागवत के श्रवण से सात दिन में मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने राजा परीक्षित को उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक की कथा सुनाई और भागवत भक्ति का मार्ग दिखाया। कथा प्रवचन में पूज्य पंडित श्री दाश ने मानव जीवन में ज्ञान के महत्व पर प...