चक्रधरपुर, अक्टूबर 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ को लेकर गुरुवार को 1008 कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भव्य कलश यात्रा शहर के थाना रोड स्थित मुक्ति नाथ घाट से निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में पीले वस्त्र धारण कर महिला पुरुष एवं अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तिमय ओड़िया गीतों एवं जय राधे-राधे हरिनाम जाप और संकीर्तन के साथ कलश यात्रा शहर थाना रोड, वन विभाग चेकनाका, रांची मुख्य मार्ग एनएच 75 से होकर आयोजन स्थल पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंची। यहां विधिवत सभी कलशों की स्थापना की गई। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के लिए पूजा शुरू की गई। श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के लिए आयोजित पूजा में दंपती के रूप में अशोक प्रधान और उनकी पत्नी शामिल हुए। प्...