संतकबीरनगर, मार्च 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पचपोखरी क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन अयोध्याधाम से पधारे अंकित दास ने कथा के दौरान बताया कि कलियुग रूपी भवसागर को पार करने के लिए श्रीमद्भागवत कथा सुदृढ़ नौका के समान है। जैसे महाराज परिक्षित को श्राप मिला कि सात दिनों में उनकी मौत हो जाएगी तो वह अपने जीवकल्याण के लिए भागवत प्राप्ति का मार्ग ढूंढ़ना प्रारम्भ किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा सुनकर उसे जीवन में उतारकर इस धराधाम से मुक्ति पाया। उन्होंने कहा कि कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा प्राणियों के लिए मोक्ष प्राप्ति करने का साधन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...