अमरोहा, अगस्त 31 -- श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान कथा के दूसरे दिन कथावाचक सौरभ शर्मा ने कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने राजा परीक्षित संवाद, शुकदेव जन्म सहित अन्य प्रसंग का बखान किया। साथ ही यहां आकर्षक भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। शनिवार को श्री आनन्द धाम आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक ने शुकदेव परीक्षित संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार परीक्षित महाराज वन में चले गए। उनको प्यास लगी तो समीक ऋषि से पानी मांगा। ऋषि समाधि में थे, इसलिए पानी नहीं पिला सके। परीक्षित ने सोचा कि साधु ने अपमान किया है। उन्होंने मरा हुआ सांप उठाया और समीक ऋषि के गले में डाल दिया। यह सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने समीक ऋषि के पुत्र को दी। ऋषि के पुत्र ने शाप दिया कि आज से सातव...