हाथरस, मई 13 -- फोटो,1,सासनी के गांव लुटसान में भागवत कथा के दौरान नव दंपति को आशीर्वाद देते कमेटी के पदाधिकारी गण श्रीमद्भागवत कथा में हुआ सामूहिक विवाह समारोह सासनी संवाददाता । दिनांक सात मई दिन बुधवार से गांव लुटसान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान सात युवक युवतियों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें सभी को यथा संभव दहेज स्वरूप उपहार दिए गये। गांव लुटसान में श्री महिषासुर मर्दिनी कमेटी लुटसान के बैनरतले दिनांक सात मई से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक प्रेमशंकर व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का प्रतिदिन रोचक वर्णन सुन जहां भक्त पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को सामूहिक विवाह समरोह का आयोजन किया गया। जिसमें सात जोडों का विवाह कर उन्हें सकुशल दामपत्य जीवन के लिए आर्शी...