अमरोहा, जून 13 -- प्राचीन नवदुर्गा मंदिर राधाकृष्ण भवन में चल रही श्रीमद् भागवत पुराण के तीसरे दिन गुरुवार को कथा व्यास कृष्णम दास महाराज ने भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह की कथा का वर्णन सुनाया। बताया कि किस तरह भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हजारों वर्ष तक कठोर तप किया। कथा को विस्तार देते हुए कथा व्यास ने कहा कि भगवान तो सिर्फ भाव के ही भूखे हैं। उन्हें पाने के लिए सिर्फ सच्ची भावना की ही आवश्यकता है। इस दौरान कृष्ण गोपाल शर्मा, ममता शर्मा, शिवकुमार त्रिवेदी, बबीता शर्मा, संजीव प्रजापति, ओमकार, हरविंदर, नेहा दीक्षित, राजीव दीक्षित, सीमा त्रिवेदी, अनीता, सुमन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...