अमरोहा, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के चामुंडा मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास ने देवकी की आठ संतानों की उत्पत्ति सहित श्रीकृष्ण जन्म की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया। श्रीकृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई। कथा वाचक श्री श्याम प्रभु दास महाराज ने कथा का वर्णन कृष्ण जन्मोत्सव से प्रारंभ किया। बताया कि द्वापर में मथुरा देश के दो भाग थे तथा दोनों भाग पर दो वंशों के राजा का राज था। पहले बिष्टवंश में दो भाई देवक व उग्रसेन हुए जिसमें देवक बड़े थे, जिनकी इकलौती पुत्री देवकी थी जो राजपाट छोटे भाई उग्रसेन को सौंपकर भगवान की पूजा करने चले गए। उग्रसेन को एक पुत्र कंस हुआ जो निर्दयी था। वह पिता को जेल में डाल कर राजा बन गया वहीं, दूसरे भाग पर यदुवंश का राज था जिसके राजा सूरसेन थे। सूरसेन की बड़...