उरई, नवम्बर 9 -- जालौन। द्वारिकाधीश मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला। अनुराग चंसौलिया ने भागवत कथा मर्म समझाए। पंडित अनुराग चंसौलिया ने कहा श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला दिव्य ग्रंथ है। कहा कि जब मनुष्य अपने भीतर ईश्वर का वास समझने लगता है, तभी जीवन का सच्चा आनंद प्राप्त करता है। कथा के बीच में भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के भजन गाकर माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर परीक्षित त्रिवेणी, दयाशंकर कश्यप व सुनीता, रविंद्र सिंह राजावत, विनीता, रागिनी, संतोषी, कृष्णा, उपमा, वैष्णवी, राधा, प्रियंका, सीताराम हूका सहित अनेक भक्तों ने कथा श्रवण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...