बुलंदशहर, जुलाई 22 -- नगर के न्यू किला मार्ग गोकुल विहार-2 में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। कथा के तीसरे दिन मंगलवार को व्यास अंशुल माधव शास्त्री ने कहा कि ध्रुव पांच साल की उम्र में भगवान को पा सकता है, तो फिर हम कैसे पिछड़ सकते हैं। अगर सच्चे मन से भगवान की भक्ति की जाए, तो भगवान खुद अपने भक्तों से मिलने पहुंच जाते है। भगवान तो प्रेम के भूखे होते हैं। अगर उन्हें कोई प्रेम से बुलाता है, तो वह अपने भक्त के सभी दुखों को दूर करने के लिए दौड़े चले आते हैं। उन्होंने सभी से सच्चाई के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर कौशल पंडित, मुकुल, दिनेश ठाकुर, आशीष, सौरभ, विवेक, चंद्रपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...