बांका, नवम्बर 3 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित चान्दन पंचायत के पाण्डेय टोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन रविवार को राजा हरिश्चंद्र की मार्मिक एवं प्रेरणादायक कथा का वर्णन किया गया।यह भव्य धार्मिक आयोजन कार्तिक उद्यापन एवं एकादशी व्रत उद्यापन के पावन अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु कमल किशोर पाण्डेय की ओर से पूरे विधि-विधान के साथ आयोजित किया गया है। वाराणसी से पधारे प्रख्यात कथावाचक सह आचार्य पंडित मारुति नंदन शास्त्री ने अपने मधुर वाणी और भावपूर्ण प्रस्तुति से जब राजा हरिश्चंद्र के सत्यनिष्ठ जीवन, अटूट धर्मपालन और त्याग की कथा का वर्णन किया, तो उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान जब यह प्रसंग आया कि सत्य के मार्ग पर चलने के लिए राजा हरिश्चंद्र ने राजपाट, परिवार और सम्मान तक...