मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। व्हाइट हाउस में चल रही श्रीमद्भावगत कथा में बुधवार को रुक्मणी विवाह की धूम रही। अंत में गरबा नृत्य से पूरा परिसर झूम उठा। कथा व्यास डा. संजय कृष्ण सलिल महाराज ने रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया। इसी दौरान रुक्मणी- कृष्ण की झांकी भी प्रस्तुति की गई। विवाह संबंधी भजन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। इसके बाद म्युजिक एवं भजन के साथ गरबा शुरू हुआ। महिलाओं ने डाडियां नृत्य कर पूरा भवन कृष्ण भक्ति रस से सराबोर कर दिया। अंत में आरती के बाद भोजन प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान मोहित डुडेजा सपरिवार रहे। आयोजक प्रदीश शुक्ला एवं उनका परिवार रहा। दीपक कपूर सीए, पंकज अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता,अखिलेश मिश्रा, मनोज चौधरी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...