बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- सतरिख। ग्राम पंचायत जफरपुर में दुर्गा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चल रही पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक अमरेश शास्त्री ने सती अनसूया की पावन कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सती अनसूया की तपस्या और पतिव्रता धर्म आज भी नारी शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। कथा के दौरान श्रोता भावविभोर होकर भक्ति रस में डूब गए। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस मौके पर इस मौके पर बाबा प्रदीप दास, रामसरन यादव, देशराज, रामगोपाल, रामआधार, राम सजीवन, रामचंद्र, लवकुश, उमेश, राजेश, संजीव कुमार पिंटू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...