औरैया, जनवरी 21 -- अछल्दा, संवाददाता। विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम रूपपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में दूसरे दिन बुधवार को कथा वाचक रजनेश शास्त्री ने भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को सुनाई गई अमर कथा का प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्ति भाव का वातावरण बना रहा। कथावाचक ने प्रवचन में बताया कि एक समय माता पार्वती ने भगवान शिव से प्रश्न किया कि आप अजर-अमर हैं लेकिन मुझे हर जन्म में तपस्या करके पुन: आपका सान्निध्य प्राप्त करना पड़ता है। इसी दौरान माता ने भगवान शिव के कंठ में पड़ी नरमुंडों की माला के रहस्य को जानने की जिज्ञासा भी प्रकट की। भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनने के लिए एकांत में बैठने को कहा, ताकि कोई अन्य इसे न सुन सके, क्योंकि इसका श्रवण करने मात्र से अम...