कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- चायल तहसील क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव में बने पूजा पंडाल में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। इस मौके पर बधाई गीत गाए गए। कथावाचक कौशलेश प्रपन्नाचार्य ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई। कन्हैया का जन्म होते ही पूरे प्रांगण में बधाई गीत गूंजने लगे। चारों तरफ भगवान श्रीकृष्ण की जयकार होने लगी। भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षसों का विनाश करने के लिए धरती पर अवतार लिया था। कथावाचक ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की कथा सुनने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते है व पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में सभी लोगो को भागवत कथा का श्रवण हर हाल में करना चाहिए। श्रीकृष्ण जन्म लीला में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की भव्य मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया व प्रसाद भी वितरण किया गया गया। श्रीमद्भा...