बिजनौर, सितम्बर 13 -- हकूमतपुर रोड पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बाल व्यास श्रीकृष्ण शरण महाराज ने श्रीकृष्ण एवं रुक्मणि के विवाह एव गोपियों को उद्धव के संदेश की कथा का विस्तार से वर्णन किया। शुक्रवार राधाकृष्ण मंडप में बालव्यास श्रीकृष्ण शरण महाराज ने सुनायी कथा में श्रीकृष्ण के रुक्मणि से विवाह एव गोपियों को उद्धव के सन्देश का मार्मिक संस्मरण कराया। बालव्यास द्वारा आज की श्रीकृष्ण की कथा को बड़े ही मार्मिक रूप प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। यजमान कुंतीश नंदन शर्मा ने सपत्नीक पूजा अर्चना कराई। इस दौरान कविश राणा गोहावर, शुभम वालिया राजा का ताजपुर, जगराम यादव, प्रमोहन आर्य, दीपक शर्मा, जितेन्द्र सिंह, लोकेंद्र यादव, अरविंद यादव, योगेश शर्मा, चौधरी बरम सिंह, गोपाल सिंह, सभासद दिनेश चौहान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...