सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- चिलकाना रोड स्थित हरी दर्शन मंदिर में सात दिसंबर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति और आध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। कथावाचक पंडित राकेश वशिष्ठ के मधुर और ज्ञानवर्धक प्रवचनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। कथा के प्रतिदिन के सत्रों में बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। कथावाचक पंडित राकेश वशिष्ठ द्वारा प्रस्तुत भगवान श्रीकृष्ण लीलाओं का वर्णन भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। कथा पंडाल में श्रद्धालुओं पर जैसे अमृत रस की वर्षा हो रही हो। हर दिन भक्तगण बढ़-चढ़कर कथा श्रवण कर रहे हैं और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं। बुधवार के विशेष आयोजन में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के दौरान पूरा पंडाल "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से गूंज उठा। भक्तज...