जहानाबाद, मार्च 2 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। मिर्जापुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा जैसे जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रोताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से लगातार चौथे बर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में मिर्जापुर के अलावा आस पास के गांवों का भी सहयोग मिल रहा है। प्रतिदिन संध्या छ: बजे से रात दस बजे तक प्रवचन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो रही है। व्यास पीठ पर विराजमान प्रवाचक श्री विष्णु कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से सरस एवं सरल रूप से श्रीमद्भागवत कथा का वर्णन किया जा रहा है। बीच बीच में कर्णप्रिय भजन का ही प्रभाव है कि दर्शक झूमने पर मजबूर हो जा रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि 26 फरवरी से शुरू इस कथा का समापन छ: फरवरी को भंडारे के साथ होगा। फोटो- 02 मार्च जेहाना- 15 कैप्शन- हुलासगंज प्रखंड के मिर्जापुर गां...