रांची, मार्च 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। महादानी मंदिर बेड़ो परिसर में नवनिर्मित दशभुजी मां दुर्गा देवी के मंदिर का 11 दिनी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं शाम में कथावाचिका रश्मि किशोरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य को परमानंद की प्राप्ति होती है। इससे मनुष्य को प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है। श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात श्रीकृष्ण हैं। इससे पहले धार्मिक अनुष्ठान यज्ञाचार्य अंचल पाठक, मृत्यंजय पाठक, विकास पाठक, नरोत्तम पांडेय, भारतेन्दु द्विवेदी, ध्रुव मिश्र, आशुतोष पांडेय और सोनू पांडेय की अगुवाई में बतौर मुख्य यजमान साधन कुमार राय सपत्नी लखी राय, राजेंद्र साहू अनिता देवी, सुदामा वर...