जौनपुर, नवम्बर 12 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। रतनुपुर बाजार स्थित शाही लॉन में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण सनातन भारतीय संस्कृति का अमृत स्रोत है, जिसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का अद्भुत संगम है। यह ग्रंथ जीवन को पवित्रता, संयम और करुणा से आलोकित करता है तथा आत्मा के जागरण और समाज के कल्याण का साधन है। भेजे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं धर्म, प्रेम, करुणा और कर्तव्य के आदर्श प्रस्तुत करती हैं। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन को सत्य, विवेक और नीति की दिशा प्राप्त होती है। उन्होंने कथा के आयोजक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) डॉ. राकेश सिंह तथा डॉ. एम.पी. सिंह (प...