कन्नौज, नवम्बर 9 -- मिरगावां,कन्नौज। शीतला माता पथवारी देवी मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक विनोद शास्त्री ने बताया कि कलियुग के प्रभाव से जब ज्ञान और वैराग्य समय से पहले ही क्षीण होने लगे, तो माता भक्ति व्यथित हुईं। नारदजी की सलाह पर उन्होंने अपने पुत्रों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया, जिससे दोनों पुनः तेजस्वी और समर्थ हो गए। विनोद शास्त्री ने आत्मदेव ब्राह्मण और उनके पुत्र गोकर्ण की कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत श्रवण से मनुष्य न केवल पापों से मुक्त होता है बल्कि प्रेतयोनि जैसी दुखद अवस्थाओं से भी छुटकारा पा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत मानव जीवन के कल्याण का सशक्त माध्यम है। कथा पंडाल में परीक्षित राधेश कुमार सविता, जय देवी, भैया लाल चक्रवर्ती, पंकज दिवाकर, नरेंद्र गिरी, रंजीत कुमार, लालता प...