मुंगेर, फरवरी 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री 108 योगमाया बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के दूसरे दिन रविवार को जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल हुए। कथावाचक आचार्य उमेश कृष्ण शास्त्री जी (कपिल मुनी) महाराज एवं महंत डॉ. मनोहर दास ने माता का चुनरी से विधायक को सम्मानित किया। मौके पर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भगवान और भक्त के बीच दूरियां कम करन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान कार्यक्रम संजीवनी साबित होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा अमृत का सागर है। इस सागर में डुबकी लगाने वालों का कष्ट दूर हो जाते हैं। इससे भय, भूख रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। हमें मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्प...