सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज सभागार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन पूरा वातावरण भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। डॉ. रामसहाय त्रिपाठी जी महाराज के सुमधुर प्रवचनों के बीच भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का ऐसा जीवंत वर्णन हुआ कि श्रोता भाव-विभोर हो उठे। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्थिति रही और देर रात तक भक्ति रस की अविरल धारा बहती रही। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। कई श्रद्धालु नृत्य-कीर्तन में शामिल होकर भक्ति में लीन दिखे। पूरे पंडाल में दीपों की रोशनी और पुष्प सज्जा ने आध्यात्मिक सौंदर्य को और बढ़ा दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...