दुमका, अप्रैल 9 -- नोनीहाट, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के धार्मिक दृष्टिकोण से मान्यता प्राप्त सुखजोरा नाग मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में महिलाएं छठ घाट से संकल्पित जल उठाकर पूरे नोनीहाट क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ज्ञान यज्ञ स्थल नाग बाबा के प्रांगण में पहुंची। कलश यात्रा में वृंदावन धाम से पहुंचे फनी भूषण साथ में चल रहे थे। बताते चले की इस भागवत की महत्व नाग मंदिर प्रांगण में होने के कारण भक्तों के बीच बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सातों दिन कृष्ण लीला के साथ-साथ महा पर्वचन का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की देखरेख रामजीवन मांझी, कमलाकांत झा, बबलू मांझी, तप्पू शर्मा के साथ-साथ सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगे हुए हैं। कलश यात्रा के दौरा...