मुंगेर, जनवरी 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय रेलवे इंटर कॉलेज रामपुर मैदान में चल रहे आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा-ज्ञान यज्ञ का समापन समारोहपूर्वक किया गया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ समापान समारोह में उमड़ी। प्रवचन कार्यक्रम की शुरूआत संगीतमय से किया गया। तथा वृंदावन से आयी कथावाचिका बृज गोपी देवी श्रीकृष्णा किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत कथा-ज्ञान यज्ञ के श्रवण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सांसारिक जीवन का सार श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में समाया हुआ है। इसके नित्यदिन श्रवण करने से न सिर्फ मानव जीवन सफल होता है, बल्कि कष्ट भी दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भावत कथा ज्ञान मानव को अच्छे-बुरे से अवगत कराता है, तथा भागवान के नजदीक करने में बल देता है। इधर, अंतिम दिन समिति की ओर से वृंदावन से आयी कथावाचिका बृज गोप...