बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के नावकोठी पंचायत स्थित एपीएस प्लस टू स्कूल के खेल मैदान प्रांगण में होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत रविवार को मंगल कलश शोभायात्रा के साथ हुई। कथावाचक कुंज बिहारी महाराज के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में 51 कन्याओं ने सिर पर मंगल कलश तथा श्रीमद् भागवत पुराण धारण किया। गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के बीच राधे-राधे तथा श्री कृष्ण बोलो के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा कथा स्थल से थाना चौक, आयुर्वेदिक औषधालय मार्ग होते हुए ग्राम के विभिन्न गलियों से गुजरकर ग्रामीणों को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित करती रही।कथा स्थल पहुंचने पर कलश, श्रीमद् भागवत पुराण तथा शोभायात्रा में शामिल कन्याओं का विधिवत पूजन-आरती की गई। इस अवसर पर कुंज बिहारी महाराज ने कहा कि कलश विश्व ब्रह्मा...