आगरा, अगस्त 10 -- -विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई ने सेवा भवन से किया प्रथम प्रचार रथ का शुभारंभ -राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से कराएगा भागवत कथा का श्रवण आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई की ओर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 22 से बल्केश्वर पार्क में किया जाएगा। रविवार को सुल्तानगंज पुलिया के निकट सेवा भवन से प्रथम प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्ट्री पार्षद मुरारी लाल गोयल, ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल और मुख्य यजमान गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी और आशीष सुगंधी ने सनातन धर्म की ध्वजा पताका दिखाकर पहले प्रचार रथ का विधिवत शुभारंभ किया। पार्षद मुरारी लाल गोयल ने कहा कि नंदोत्सव के पावन अवसर पर विश्व शांति, जन कल्याण के लिए भागवत कथा का आयोजन किया...