मुजफ्फरपुर, मई 3 -- हथौड़ी। नरमा गांव में श्री रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन बाल ब्यास श्री देविका दीक्षित ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य का जीवन उद्धार हो जाता है। मन के विचार बदल जाते हैं। जीवन में परम सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सुख चाहते हो तो भगवान के नाम का सुमिरन करें, भगवान का वचन कभी मिथ्य नहीं होते, सुख प्राप्ति की भ्रांति में जीवन को बर्बाद करना भारी भूल होगा, परमात्मा पर निश्चित रूप से विश्वास कीजिए। इस मौके पर मुख्य यजमान, दीपक कुमार, अजीत कुमार, सोहन कुमार, अनिल महतो, राधे महतो, रामबाबू सिंह, संतोष मंडल, बबलू कुमार, अविनाश कुमार, मुकुंद सिंह, सूरज सिंह, जगरनाथ साह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...