मुजफ्फरपुर, मई 13 -- औराई, एसं। घनश्यामपुर पंचायत के घघरी में हरिद्वार ठाकुर की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को उद्धव महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीला सुनाई। महाराज ने श्रीकृष्ण के वात्सल्य रस और माखन चोरी से लेकर पुतना वध का प्रसंग बखूबी बताया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के साथ गोपियों के भाव को विस्तार से बताया। स्थानीय अशोक ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का समापन बुधवार को होगा। इस दौरान संगीतमय भजन पर श्रद्धालु झूमते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...