मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- ग्राम ग्वारखेड़ा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिवस अत्यंत मंगलमय और भावनात्मक रहा। कथा व्यास प्रीति शास्त्री के मुखारविंद से जब श्रीकृष्ण चरित्र के दिव्य प्रसंगों गोवर्धन पूजा और कंस वध लीला का रसपान कराया गया, तो समस्त श्रद्धालु भक्ति-भाव में डूब गए। कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। "जय श्रीकृष्णा" के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण गूंजायमान हो उठा। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मनोहर वर्णन सुनकर उपस्थित भक्तजन भावविभोर हो उठे और अनेक बार उनकी आंखें प्रेमाश्रु से भर आईं। पूरे ग्राम में उत्सव का माहौल रहा। बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों सभी ने दिव्य कथा का आनंद लिया। कथा पंडाल में सजीव झांकियों एवं भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों ने वातावरण को और अलौकिक बना दिया। इस अवसर पर ममता देवी,...