अयोध्या, फरवरी 25 -- सोहावल संवाददाता। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से जहां पाप व बुरे कार्यों का नाश होता है तो वही धार्मिक कार्यों और सनातन के लिए जागरूकता बढ़ती है। लोग बुराई के अंधेरे से हटकर अच्छाई के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं। यह बातें रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश्वर नाथ मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा ने विकास खंड सोहावल क्षेत्र के बरई कला गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत रविवार को आयोजित भंडारे में कहीं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, कुबेर दत्त मिश्रा, एस, के पांडेय, पूर्व प्रधान पिन्टू सिंह, अवधेश तिवारी, शिक्षक सुनील सिंह, अमरेश सिंह, धर्मवीर यादव, शिव शंकर सिंह, कृष्ण कुमार बाबा, सोनू सिंह और प्रधान नरेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...