हापुड़, अक्टूबर 12 -- नगर के मोहल्ला राजीव नगर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में चल रही सप्ताह भर की श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को भव्य समापन हुआ। कथा व्यास श्री कृष्ण कांत शास्त्री के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण निर्मित हुआ। समापन के अवसर पर पूरे परिसर में राधे-श्याम और जय श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठे। कथा के अंतिम दिन हवन-पूजन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्तिभाव से आह्लादित माहौल में सभी ने भागवत कथा के महत्व को आत्मसात किया। इस अवसर पर रजनी रस्तोगी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समाज में सद्भाव और भक्ति की भावना को जागृत करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि कथा के माध्यम से श्रीकृष्ण के जीवन उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाना ही इसका उद्देश्य रहा।...